Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

केंद्रीय खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने नालको का परिदर्शन किया

calender08/11/2019
Union-Mines-Minister-Shri-Pralhad-Joshi-visits-NALCO-big-2
Union-Mines-Minister-Shri-Pralhad-Joshi-visits-NALCO-big-1

माननीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री श्री  प्रह्लाद जोशी ने आज नालको भवन, भुवनेश्वर में एक रुद्राक्ष का पौधा रोपा।

नालको भवन, भुवनेश्वर में संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, माननीय सांसद श्रीमती अपरजिता षड़ंगी, नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द, खान मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनिल कुमार नायक और नालको के अधिकारी एवं कर्मचारीगण।

भुवनेश्वर, 08.11.19: माननीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री श्री  प्रह्लाद  जोशी ने आज नालको भवन का दौरा किया। तूफान ‘फणि’ के बाद नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चला रही है। केंद्रीय खान मंत्री ने नालको मुख्यालय में रुद्राक्ष का पौधा रोपकर नालको के सामूहिक वृक्षारोपण अभियान को अपना समर्थन दिया।

नालको की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कर्मचारियों के समर्पण और कठिन परिश्रम का विशेष उल्लेख किया और उन्हें  कंपनी के और सुदृढ़ कार्य-निष्पादन को प्रदर्शित करने के लिए आह्वान किया ।