You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
भुवनेश्वर, 21/03/2016: श्री विष्णु देव साई, केन्द्रीय इस्पात एवं खान राज्यमंत्री, ने इस शाम को नालको के निगम कार्यालय का परिदर्शन किया। श्री साई के पधारने पर, डॉ॰ तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात्, मन्त्री ने कम्पनी के सभी निदेशकगण, कार्यपालक निदेशकगण और महाप्रबन्धकगण की उपस्थिति में कम्पनी के कार्य-निष्पादन की समीक्षा की।
मन्त्री श्री साई जी ने वर्तमान मन्दे बाजार में नालको के कार्य-निष्पादन के साथ साथ कम्पनी के सर्व मौसमी व्यवसाय मॉडल और कम्पनी की अनुपम निगम सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने नालको प्रबन्धन को सलाह दी कि राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में प्रतियोगिताओं में अग्रणी बने रहने के लिए अपनी रणनीतिक पहल को जारी रखें।
डॉ॰ चान्द ने एल्यूमिनियम की खपत और उपयोगों को बढ़ावा देने के लिए नालको द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। डॉ॰ चान्द द्वारा लिखित पुस्तक “एल्यूमिनियम : द स्ट्राटेजिक मेटल” की एक प्रति उन्हें भेंट की गई, जिसमें भारत में एल्यूमिनियम की 2 कि.ग्रा. की वर्तमान प्रति व्यक्ति खपत को अगले कुछ वर्षों में दुगुना करने के लिए विभिन्न तरीकों और उपायों का वर्णन किया गया है। इस पुस्तक में एल्यूमिनियम के हरित उपयोग पर भी गहनता से वर्णन है। श्री एन.आर॰ महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), नालको, ने धन्यवाद ज्ञापन किया।