You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 19/12/2015: “ब्रिटिश शासन के विरुद्ध ऐतिहासिक पाईक विद्रोह के 200 वर्ष पूरे होने पर श्रद्धाञ्जलि देने हेतु, नालको खोर्धा में एक “अमर ज्योति स्तम्भ” के विनिर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेगी”, श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, ने 16वें खोर्धा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शोभा बढ़ाते हुए यह घोषणा की। 1917 में ब्रिटिशरों के विरुद्ध पाईकों के द्वारा किए पराक्रमपूर्ण युद्ध की याद ताजा करते हुए, श्री चान्द ने आयोजकों के प्रयास की सराहना की और कहा कि ‘अमर ज्योति-स्तम्भ’ जैसे स्मारक के निर्माण से वर्तमान पीढ़ी को खोर्धा के पाईकों की बहादुरी और गौरव पर गर्व करने में मदद मिलेगी और नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना प्रज्ज्वलित होगी।
इस अवसर पर श्री दिलीप दास, पुलिस अधीक्षक, खोर्धा, डॉ. दिलीप श्रीचन्दन और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में श्री निरञ्जन साहु, आई॰ए॰एस॰, जिलाधीश, खोर्धा के द्वारा श्री चान्द का अभिनन्दन किया गया। श्रीमती प्रीति रॉय चान्द, अध्यक्ष, नालको लेडिज क्लब एवं प्राचार्य क केन्द्रीय विद्यालय, कटक भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।