डॉ. तापस कुमार पट्टनायक  ने नालको  के निदेशक (मानव संसाधन) का पदभार संभाला

डॉ. तापस कुमार पट्टनायक ने नालको के निदेशक (मानव संसाधन) का पदभार संभाला

calender02/01/2025
Tapas-Pattanayak_large

भुवनेश्वर, 02/01/2025: डॉ. तापस कुमार पट्टनायक  ने आज खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नवरत्न कंपनी नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के निदेशक (मानव संसाधन) का पदभार ग्रहण किया। वर्तमान कार्यभार से पहले, डॉ. पट्टनायक  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में दिल्ली स्थित रिफाइनरी प्रभाग मुख्यालय में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत थे।

मानव संसाधन और औद्योगिक संबंध के क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक के विशिष्ट कैरियर के साथ, डॉ. तापस कुमार पट्टनायक  संगठनात्मक विकास, कर्मचारी जुड़ाव, प्रतिभा अधिग्रहण, औद्योगिक संबंध, शिक्षण और विकास तथा मानव संसाधन रणनीति का प्रचुर अनुभव है। डॉ. पट्टनायक को खनन, रिफाइनरी, तेल और गैस क्षेत्र का भी समृद्ध अनुभव है।

उत्कल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, डॉ. पट्टनायक ने कार्मिक प्रबंधन और औद्योगिक संबंध के क्षेत्र में स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है तथा उनके पास विधि की डिग्री भी है। डॉ. तापस कुमार पट्टनायक संगठनात्मक लक्ष्यों के साथ संरेखित अभिनव मानव संसाधन प्रथाओं को लागू करने में उत्सुक रहे हैं। डॉ. पट्टनायक नालको  में प्रतिभा अधिग्रहण, कर्मचारी विकास, संगठनात्मक प्रभावशीलता सहित सभी मानव संसाधन कार्यों की देखरेख करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि नालको की मानव संसाधन प्रथाएं कंपनी के दृष्टिकोण और दीर्घकालिक उद्देश्यों का समर्थन करें।

खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और नालको  के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक श्री संजय लोहिया, आई.ए.एस., ने निदेशक (मानव संसाधन) का कार्यभार ग्रहण करने हेतु डॉ. पट्टनायक को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि नवाचार पर उनका रणनीतिक फोकस संगठन की प्रतिष्ठा को बेहतर कार्यस्थल के रूप में प्रतिस्थापित करेगा।