Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको का अहमदाबाद, गुजरात में ग्राहक सम्मेलन

calender19/04/2019
Customers-Meet-at-Ahmedabad-Gujarati-Big-2
Customers-Meet-at-Ahmedabad-Gujarati-Big-1
  • अहमदाबाद, गुजरात ग्राहक सम्मेलन में नालको उत्पादों की भारी मांग
  • भारतविश्वभर में एल्यूमिनियम का द्वितीय वृहत्तमउत्पादकबनेगा :नालकोकेअध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशकडॉ. तपनकुमारचान्दने अहमदाबाद, गुजरात में ग्राहक सम्मेलन में कहा

भुवनेश्वर/ अहमदाबाद, 19.04.2019: नालकोने अहमदाबाद, गुजरातमें 18.04.2019 को ग्राहक सम्मेलन आयोजित किया।इस सम्मेलन में गुजरात एवं निकटवर्ती राज्यों के एल्यूमिनियमऔरएल्यूमिनाके ग्राहकों ने भारी संख्या में भाग लिया।सम्मेलन मेंग्राहकों को नालको पर एक फिल्मदिखाई गई और क्षेत्रीयप्रबन्धक (पश्चिम) द्वारा एक प्रेजेण्टेशन प्रदर्शित किया गया।

जनसमूह को सम्बोधित करते हुए नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक डॉ. तपनकुमारचान्दवैश्विकएल्यूमिनियमबाजारकी एक झलक दर्शायी और चालूवित्तवर्ष 2019-20 के दौरान भावी परिदृश्य की जानकारी दी कि एल्यूमिनियमऔरएल्यूमिनाबाजारबिना किसी व्यतिक्रम केसुस्थिरबना रहेगा तथा बाजार की मौलिक स्थितियों द्वारा संचालित होगा।उन्होंनेअनुमान जताया कि ऐसा बाजार एल्यूमिनियम उद्योग के लिए हितकारीहोगा, क्योंकि प्रक्रियाओं में किसी सख्त घट-बढ़ के क्रमिक वृद्धि होगी, जो इस उद्योग के हानिकारक होगी।लंदन धातु बाजार में 10% तक धातु के मूल्यों में गिरावट तथा एल्यूमिनाके मल्य लगभग 20% की गिरावट पर ग्राहकों कि चिन्ता का शमन करते हुए उन्होंने सूचित किया कि भारतमेंएल्यूमिनियमउद्योगको एल्यूमिनियमको खरीदने में समर्थ भावों पर बनाना होगा, क्योंकि क्रय-समर्थता ही मापनीयता लाएगी।.चूँकि विकासप्रक्रियामें एल्यूमिनियमएकमहत्वपूर्ण धातुहै और भारतीयअर्थव्यवस्थामें निरंतर वृद्धि हो रही है, भारतमेंएल्यूमिनियम केउत्पादोंकेपर्याप्त स्थान रहेगा।भारतकी एल्यूमिनियमउत्पादनमेंऊपर चढ़ने की संभावना है औरअगले 2-3 वर्षों में विश्व का द्वितीय वृहत्तमएल्यूमिनियमउत्पादकबनेगा।

नालकोके ग्राहकों ने संगठन के साथ अपनी वचनबद्धसाझेदारी दोहराते हुए, नालको से अहमदाबाद मेंएकस्टॉकयार्डखोलने का अनुरोध किया।