press release

नालको का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ ₹226 करोड़ का हुआ

calender10/11/2015

भुवनेश्वर, 10/11/2015: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नवरत्‍न सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और देश के अग्रणी एल्यूमिना और एल्यूमिनियम उत्पादक और निर्यातक ने सितम्बर 2015 को समाप्त द्वितीय तिमाही के अपने वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।

भुवनेश्वर में आज हुई कम्पनी के निदेशक-मण्डल की बैठक में रिकार्ड में लिए गए वित्तवर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के पुनरीक्षित परिणामों के अनुसार, नालको ने ₹226.14 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछली तिमाही में ₹163.44 करोड़ का तथा पिछले वित्त वर्ष की सम्बन्धित तिमाही के दौरान ₹341.52 करोड़ का लाभ उपलब्ध हुआ था। दूसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री कारोबार ₹1780.40 करोड़ का हुआ। हालांकि मन्दी का दौर है, समग्र वैश्विक एल्यूमिनियम उद्योग बाजार में भारी गिरावट से चक्कर खा रहा है और अनेक कम्पनियों को हानि होने की रिपोर्ट मिलने के बावजूद, यह हर्ष की बात है कि नालको ने चालू वित्त वर्ष की दोनों तिमाहियों में लाभ दर्ज किया है।

सितम्बर 2015 को समाप्त प्रथमार्द्ध के लिए शुद्ध लाभ और शुद्ध बिक्री कारोबार क्रमशः ₹389.58 करोड़ और ₹3250.50 करोड़ का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष के तत्समान वर्षार्द्ध के दौरान ये आँकड़े क्रमशः ₹612.51 करोड़ और ₹3606.63 करोड़ के उपलब्धि हुए थे।

उत्पादन के मोर्चे पर, चालू वित्त वर्ष के प्रथमार्द्ध के दौरान नालको ने 28.39 लाख टन बॉक्साइट, 9.21 लाख टन एल्यूमिना हाईड्रेट का उत्पादन उपलब्ध किया, जबकि धातु का उत्पादन 1.80 लाख टन का हुआ। इस अवधि के दौरान सृजित शुद्ध विद्युत 2843 मिलियन एकक थी। साथ ही, कम्पनी ने इस अवधि में 114 मिलियन एकक की पवन ऊर्जा सृजित की।