press release

नालको का शुद्ध लाभ ₹.642 करोड़ का हुआ

calender28/05/2014

भुवनेश्वर:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत एक नवरत्नए कम्पनी, ने 2013-14 वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं। नई दिल्ली में आज हुई कम्पनी के निदेशक-मण्डल की बैठक में रिकार्ड में लिए गए वर्ष 2012-13 वित्त वर्ष के अंकेक्षित वित्तीय परिणामों के अनुसार, नालको ने वर्ष के दौरान ₹642 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो पिछले वर्ष में उपलब्ध ₹.593 करोड़ की राशि की तुलना में 8% अधिक है। कम्पनी का निर्यात कारोबार अब तक का सर्वोच्च ₹3719 करोड़ का हुआ है।

कम्पनी ने वर्ष 2013-14 के लिए उत्पादन के क्षेत्र में उन्नत कार्य-निष्पादन प्रदर्शित किया है। वर्ष के दौरान, कम्पनी ने 62.93 लाख टन का अबतक का सर्वोच्च बॉक्साइट उत्पादन उपलब्ध किया, जबकि 2012-13 में 54.19 लाख टन का पिछला श्रेष्ठ रिकार्ड उत्पादन उपलब्ध हुआ था। इसी समय, नालको के एल्यूमिना परिशोधक से 19.25 लाख टन एल्यूमिना हाईड्रेट का उत्पादन हुआ, जो 2012-13 में उपलब्ध 18.02 लाख टन के पिछले श्रेष्ठ के विरुद्ध अब तक का सर्वोच्च है।

लेकिन, वर्ष के दौरान, प्रद्रावक के कुछ पॉट शेल्स को सुयोजित रूप से बन्द करने के कारण कम्पनी का धातु उत्पादन में 4.03 लाख टन से सीमान्त रूप से 3.16 लाख टन तक कटौती की गई। कम्पनी के ग्रहीत विद्युत संयंत्र से 4,989 मिलियन एकक का शुद्ध विद्युत सृजन हुआ।

कम्पनी ने पिछले वर्ष में उपलब्ध 9.85 लाख टन के विरुद्ध इस वर्ष 13.43 लाख टन की एल्यूमिना / हाईड्रेट की बिक्री की जो अबतक का सर्वोच्च है। वित्तवर्ष 2012-13 में हुई 4.03 लाख टन के विरुद्ध इस वर्ष कुल धातु बिक्री 3.20 लाख टन की हुई।