press clipping banner

नालको की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) भुवनेश्वर की छमाही बैठक का आयोजन

calender30/04/2022

भुवनेश्वर, 30.04.2022: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उ), भुवनेश्वर की वर्ष 2022-23 की पहली छमाही बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजभाषा विभाग, गृह-मंत्रालय, भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) के साथ श्री राधाश्याम महापात्र, निदेशक (मानव संसाधन), नालको भी उपस्थित रहे।

भारत सरकार की राजभाषा नीति का अनुपालन करते हुए इस बैठक में भुवनेश्वर नगर के सभी सरकारी उपक्रम कार्यालयों के राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में श्री पात्र ने सभी कार्यालयों को एक साथ मिलकर एक उद्देश्य के साथ कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन का प्रयास करने की अपील करने के साथ ही साथ आपसी सामंजस्य में साथ चलने का आह्वान किया। श्री दुबे ने सभी कार्यालयों को राजभाषा कार्यान्वयन के लिए आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष, श्री महापात्र ने सभी कार्यालयों के कार्यालय से यह अपील की कि, अपने कार्यों को करते हुए भारत सरकार द्वारा वार्षिक कार्यक्रम का पूरा पूरा खयाल रखा जाए। इस अवसर पर नराकास(उ) द्वारा सदस्य कार्यालय को राजभाषा नीति, नियम एवं सरकार प्रावधाव से परिचित करवाने के उद्देश्य से सदस्य कार्यालय के प्रतिनिधियों के लिए विशेष हिंदी कार्यशाला सह संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

बैठक का आरंभ श्री आशुतोष रथ, महाप्रबंधक, निगम संचार द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक छमाही में इस बैठक का आयोजन किया जाता है।