press release

नालको की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ: ₹354 करोड़, शुद्ध बिक्री: ₹1877 करोड़

calender11/02/2015

भुवनेश्वर, 11/02/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार की एक नवरत्नस कम्पनी, ने दिसम्बर 2014 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए परिणाम घोषित किए हैं।

भुवनेश्वर में कल हुई कम्पनी के निदेशक-मण्डल की बैठक में रिकार्ड में लिए गए वर्ष 2014-15 वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के पुनरीक्षित परिणामों के अनुसार, नालको ने ₹354 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की सम्बन्धित तिमाही के दौरान उपलब्ध ₹131 करोड़ की राशि से 170% अधिक है।

दिसम्बर 2014 को समाप्त 9 महीनों के लिए शुद्ध लाभ ₹967 करोड़ का हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तत्समान अवधि में ₹470 करोड़ का लाभ हुआ था, अर्थात् 106% बढ़ोतरी हुई है। दिसम्बर 2014 को समाप्त 9 महीनों के लिए शुद्ध बिक्री, पिछले वित्तवर्ष की तत्समान अवधि में हुई ₹4,868 करोड़ की तुलना में ₹5,483 करोड़ की हुई है।

उत्पादन के मोर्चे पर, प्रथम नौ महीनों के दौरान, नालको ने पिछले वित्त वर्ष की तुलनीय अवधि में उपलब्ध 14.26 लाख टन की तुलना में 14.24 लाख टन एल्यूमिना हाईड्रेट का उत्पादन किया। एल्यूमिनियम धातु का उत्पादन पिछले वर्ष के नौ महीनों की तुलनीय अवधि के दौरान दर्ज किए गए 2.38 लाख टन के मुकाबिले 2.44 लाख टन का हुआ। पिछले वर्ष की संबंधित अवधि में उपलब्ध 3,760 मि॰यू॰ की तुलना में विद्युत सृजन 3,858 मि॰यू॰ का ही हुआ।