press release

नालको की बॉक्साइट खान को प्रदूषण नियन्त्रण उत्कृष्टता पुरस्कार मिला

calender14/09/2015

भुवनेश्वर: 14/09/2015:  नवरत्नण सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) की ओड़िशा के कोरापुट जिले के पंचपटमाली पर्वत पर अवस्थित बॉक्साइट खान को राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, ओड़िशा (ओ.एस.पी.सी.बी.) द्वारा संस्थापित प्रदूषण नियन्त्रण उत्कृष्टता

पुरस्कार-2015 मिला है। यह प्रतिष्ठापूर्ण पुरस्कार नालको को अपनी में बॉक्साइट खान में “प्रभावी प्रदूषण नियन्त्रण उपाय और अच्छे पर्यावरण प्रबन्धन अभ्यासों” की मान्यता में प्रदान किया गया है।

कम्पनी की ओर से, श्री शरानन चौधरी, महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)-खान, ने आज भुवनेश्वर में आयोजित ओ.एस.पी.सी.बी. के 32वें स्थापना दिवस समारोह में, ओड़िशा सरकार के मुख्य सचिव श्री जी.सी. पति के कर-कमलों से ग्रहण किया।

पंचपटमाली खान के दल के सम्मिलित प्रयासों की सराहना करते हुए, कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री तपन कुमार चान्द ने, इस पुरस्कार के लिए समग्र नालको को हार्दिक बधाई सम्प्रेषित की है।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि अपने कारोबार के साथ, नालको अपनी समस्त गतिविधियों में प्रदूषण-मुक्त पर्यावरण के प्रोत्साहन और अनुरक्षण पर विशेष जोर देती आई है। इस कम्पनी ने अपने चार उत्पादन एककों में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण की बाबत 2014-15 में ₹188.32 करोड़ खर्च किए हैं।