press release

नालको की 160 किलोवाट-पिक छत पर सौर परियोजना उद्घाटित

calender28/01/2015

भुवनेश्वर, 28/01/2015:  आज भुवनेश्वर में, श्री विष्णु देव साई, माननीय इस्पात एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार ने, नालको के श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, श्री एन.आर॰ महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक (वाणिज्य), श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, निदेशक (उत्पादन) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी (नालको), एक नवरत्न् सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के निगम कार्यालय की छत पर 160 किलोवाट-पिक सौर विद्युत परियोजना का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। राज्य में एक ही छत पर चालू की गई यह पहली वृहत्तम सौर विद्युत परियोजना है।

यह छत पर सौर विद्युत परियोजना ₹1.25 करोड़ की कुल परियोजना लागत से गैर-परम्परागत और अक्षय ऊर्जा स्रोत के दोहन के प्रति कम्पनी प्रयासों के भाग रूप में स्थापित की गई है। यह उल्लेखनीय है कि नालको ने अपनी नालकोनगर टाउनशिप, भुवनेश्वर में 100 किलोवाट-पिक क्षमता की छतोपरि सौर परियोजना की संस्थापना के लिए भी कार्यवाही की है और इसके एककों में इसी प्रकार की परियोजनाओं की स्थापना की आयोजना है। साथ ही, यह कम्पनी भारत में अन्य अनुकूल स्थानों पर और सौर विद्युत संयंत्रों की स्थापना के लिए मूल्यांकन कर रही है।