Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको की 38वीं वार्षिक साधारण बैठक आयोजित

calender18/09/2019
NALCO-holds-38th-Annual-General-Meeting-big-2
NALCO-holds-38th-Annual-General-Meeting-big-1
NALCO-holds-38th-Annual-General-Meeting-big--3
  • नालको ने 2018-19 के लिए 115%, ₹73 करोड़ की राशि तक का लाभांश घोषित किया।
  • ₹1,732 करोड़ के शुद्ध लाभ के साथ, श्रेष्ठ कार्य-निष्पादन किया, पिछले वर्ष पर 29% की वृद्धि हासिल की ।

भुवनेश्वर, 18/09/2019: अपनी तेज दौड़ को जारी रखते हुए, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक नवरत्न लोक उद्यम ने, ₹1072.73 करोड़ की राशि के लभांश भुगतान की घोषणा करके शेयर बाजार में एक बार फिर हर्षोल्लास मचाया है। 2017-18 में दिए गए 114% से बढ़ाकर 2018-19 के लिए 115% का लाभांश घोषित किया है, जो ₹5 के अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर ₹5.75 होता है। 1981 में इस कंपनी की स्थापना से लेकर अबतक का यह सर्वाधिक लाभांश भुगतान है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कुल ₹1072.73 करोड़ का कुल लाभांश भुगतान हो रहा है, जबकि पिछले वर्ष ₹1101.77 के लाभांश का भुगतान हुआ था।

लागू लाभांश वितरण कर सहित लाभांश, कर पश्चात लाभ का 74.65% होता है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 98.81% हुआ था। वित्त वर्ष 2018-19 तक, कंपनी ने करों, शुल्कों, रॉयल्टी, लाभांश आदि की बाबत कुल ₹32,886 करोड़ का भुगतान किया है, जिसमें से ₹25,917 करोड़ केंद्र सरकार को और ₹6,969 करोड़ राज्य सरकार को भुगतान किए गए।

38वीं वार्षिक साधारण बैठक के दौरान अन्य मुद्दों पर बोलते हुए नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक, डॉ. तपन कुमार चान्द ने इस सफलता का श्रेय दलीय कार्य, लागत पर दृढ़ ध्यानकेंद्रण और रणनीतिक आयोजना को दिया। डॉ. चान्द ने आगे कहा कि “नालको के लिए वर्ष 2018-19 सभी मोर्चों पर अत्यन्त इनामी प्रतिफल देनेवाला वर्ष रहा। हमने न केवल, उत्पादन, लाभार्जन, उत्पादकता और जन-नियुक्ति में ही उत्कर्ष हासिल नहीं किया, बल्कि प्रकृति-पोषण और भविष्य पर भी ध्यान केंद्रित करने में अनुकरणीय योगदान किया है। संधारणीयता अब हमारे कारोबार की प्रक्रिया, समानुभूति और हमारे निगम सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों का मूलमंत्र बन गई है।

प्रमुख तथ्य

  • लगातार पिछले 4 वर्षों से विश्व में एल्यूमिना का निम्नतम लागत वाला उत्पादक (वुड मैकेन्जी)
  • 2018 में विश्व में बॉक्साईट का निम्नतम लागत वाला उत्पादक (वुड मैकेन्जी)
  • उच्चतम शुद्ध विदेशी मुद्रा अर्जन के साथ तीन शीर्ष केंद्रीय लोक उद्यमों में से एक (लोक उद्यम विभाग का सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण)
  • पिछले वर्ष में हुए 1% की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 में देशीय बाजार में एल्यूमिनियम का अंश 24.3% तक बढ़ा
  • खान मंत्रालय द्वारा पंचपटमाली बॉक्साईट खान के लिए पाँच सितारा दर-निर्धारण
  • “शून्य बहिःस्राव निकासी” एवं एक करोड़ वृक्षारोपण
  • व्यवसाय विकास प्रभाग में लिथियम वर्टिकल सृजित
  • राष्ट्रीय स्वच्छता शिखर सम्मेलन-2019 के दौरान स्वच्छता-आनुषंगिक निर्माण एवं स्कूलों में स्वच्छता पहल के लिए “स्वच्छ भारत पुरस्कार”
  • व्यवसाय प्रक्रिया उत्कृष्टता के लिए सी.आई.आई.-एक्सिम बैंक पुरस्कार (यूरोपियन फाउंडेशन ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट फ्रेमवर्क)

कार्य-निष्पादन प्रमुख तथ्य

वित्तीय:

  • अबतक का उच्चतम बिक्री कारोबार और निर्यात आय
  • विगत 10 वर्षों में सर्वोच्च कर पश्चात लाभ
  • अब तक का सर्वाधिक लाभांश भुगतान (115%)
  • ₹919 करोड़ का कैपेक्स हासिल

उत्पादन:

  • आरंभ से अब तक का सर्वोच्च बॉक्साइट परिवहन
  • लगातार तीसरे वर्ष के लिए खान के उत्तरी और केंद्रीय प्रखंड का 100% क्षमता उपयोग
  • आरंभ से अबतक का सर्वोच्च एल्यूमिना हाईड्रेट उत्पादन
  • गत 8 वर्षों से सर्वाधिक धातु उत्पादन (4.40 लाख टन)
  • आरंभ से अबतक 1.52 लाख टन मूल्य वर्द्धित उत्पादों का उत्पादन
  • आरंभ से अबतक का सर्वाधिक पवन विद्युत सृजन
  • सभी खंडों में उत्पादन वृद्धि