Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो. गणेशी लाल, माननीय राज्यपाल, ओड़िशा पधारे

calender08/03/2021
IMG_2339
IMG_2305
IMG_2287

भुवनेश्वर, 08.03.2021: प्रो. गणेशी लाल, माननीय राज्यपाल, ओड़िशा ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न लोक उद्यम ‘नालको’ के भुवनेश्वर स्थित नालको अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (एनआरटीसी) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर पधार कर समारोह की शोभा बढ़ाई। अपने प्रेरक वक्तव्य के दौरान माननीय राज्यपाल ने रामचरित मानस तथा वेदों से उदाहरण उद्धृत किए, जहाँ महिलाओं को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है।

 प्रो. गणेशी लाल, माननीय राज्यपाल ने विविध क्षेत्रों में अनवरत रूप से कार्यरत महिलाओं की प्रशंसा की, जो समाज में मिसाल कायम करते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान कर रही हैं। प्रख्यात विद्वान, प्रो. गणेशी लाल ने अपने गहन ज्ञान व समझ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

पद्मश्री सम्मानित तथा सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ. प्रतिभा राय समारोह के दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहीं तथा महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रेरणाप्रद संदेश दिया।

श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, नालको ने कंपनी के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने हेतु माननीय राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल तथा डॉ. प्रतिभा राय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, “हमारी महिला कर्मचारी हमेशा से कंपनी को सुदृढ़ करने में विशेष भूमिका निभाती रही हैं। वे अपने कार्य क्षेत्र में सदैव उत्कृष्ट से भी अधिक प्रदर्शन करती हैं। हम उनकी उपलब्धियों एवं वर्षपर्यन्त योगदान हेतु गौरवान्वित महसूस करते हैं।”

श्रीमती सस्मिता पात्रा, अध्यक्ष नालको महिला समिति (एनएमएस) तथा नालको महिला समिति की सदस्याओं को महिला दिवस समारोह के दौरान आयोजित “छाया संसद” कार्यक्रम की उत्कृष्टता हेतु माननीय राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल तथा डॉ. प्रतिभा राय के हाथों सम्मानित किया गया।

इस समारोह के दौरान, नालको की महिला कर्मचारियों को हाल ही में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन हेतु भी पुरस्कृत किया गया।

समारोह के दौरान महिला कर्मचारी, वरिष्ठ प्रबंधन तथा नालको के यूनियन व संघ के सदस्यों के साथ श्री राधाश्याम महापात्र, निदेशक (मा.सं.), श्री एम. पी. मिश्र, निदेशक (परियोजना व तकनीकी एवं वित्त) तथा श्री बिजय कुमार दास, निदेशक (उत्पादन एवं वाणिज्यिक) उपस्थित रहे।