नालको के अधक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने ओड़िशा में खेलकूद वातावरण के विकास के लिए सहारा देने का वचन दिया

नालको के अधक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने ओड़िशा में खेलकूद वातावरण के विकास के लिए सहारा देने का वचन दिया

calender25/12/2018
NALCO-CMD-pledges-support-for-development-of-Sports-ecosystem-in-Odisha

भुवनेश्वर, 25/12/2018: नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द, ने प्रतिष्ठित अखिल ओड़िशा नालको ओपेन टेनिस टूर्नामेंट 2018 में मुख्य अतिथि के रूप में योग देकर सभी विजेताओं तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।

डॉ. चान्द ने भी ओड़िशा में खेलकूद-वातावरण का विकास करने के लिए सहायता देने का वचन दिया और खेलकूद को अपनी आजीविका के विकल्प रूप में अपनाने के लिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने तथा सहायता करने के लिए समाज का आह्वान किया।