Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक डॉ॰ तपन कुमार चान्द ने कर्मचारियों के लिए 6ठा दीर्घावधि वेतन समझौता आरंभ किया

calender08/10/2018
Long-Term-Wage-Settlement-for-employees

भुवनेश्वर, 08/10/2018: देश भर में नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के 5000 से अधिक कर्मचारियों के लाभ के लिए एक उल्लेखनीय कदम के रूप में नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक डॉ॰ तपन कुमार चान्द ने कंपनी के निगम कार्यालय भुवनेश्वर में आज 6ठे दीर्घावधि वेतन समझौता का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह से अपने कर्मचारियों के लिए वेतन-मान, मकान किराया भत्ता, प्रोत्साहन और अन्य लाभों सहित वेतन- समझौता की प्रक्रिया को गति मिलेगी। विगत काल के विपरीत, डॉ॰ चान्द ने मान्यताप्राप्त श्रमिक संघों और प्रबंधन को वेतन-समझौता प्रक्रिया की बातचीत को एक महीने की अवधि के अंदर पूरा करने का दृढ़ आह्वान किया।

कर्मचारियों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए , डॉ॰ तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, ने कहा, “नालको, जहाँ आज है, वहाँ तक पहुँचाने में कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह उनकी वचनबद्धता ही है जो नालको को वर्तमान नवरत्‍न कंपनी से एक महारत्न कंपनी बनने के सपने को साकार करने में मदद करेगी। 6ठा दीर्घावधि वेतन-समझौता चलाने के इस निर्णय से कर्मचारियों के मनोबल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और संगठन की व्यवसाय संस्कृति को आगे और सुधारने में लम्बा मार्ग तय होगा।’’

यह उल्लेखनीय है कि नालको देश में खनन और धातु क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक है जिसने भारत सरकार के मार्गनिर्देशों के अनुसार 6ठे दीर्घावधि वेतन-समझौता हेतु बातचीत की प्रक्रिया को आरंभ करने के लिए ठोस कदम उठाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

पाँच मान्यताप्राप्त श्रमिक-संघों – नालको खान कर्मचारियों संघ (खान, दामनजोड़ी), नालको इम्प्लॉइज युनियन (एल्यूमिना परिशोधक, दामनजोड़ी), नालको श्रमिक कांग्रेस संघ (ग्र॰वि॰सं॰, अनुगुळ), एल्यूमिनियम मजदूर संघ (प्रद्रावक संयंत्र, अनुगुळ) एवं नालको इम्प्लॉइज फोरम (निगम और क्षेत्रीय कार्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हुए) ने इस समारोह में भाग लिया और संगठनात्मक विकास और उत्कृष्टता के प्रति सकारात्मक योगदान का वचन दिया। श्री व्ही बालसुब्रमण्यम्, निदेशक (उत्पादन), श्री. बसन्त कुमार ठाकुर, निदेशक (मानव संसाधन), श्री श्रीधर पात्र, निदेशक (वित्त), और कंपनी के वरिष्ठ कार्यपालक बैठक के दौरान उपस्थित थे।