Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको के खान & परिशोधन संकुल को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार मिला।

calender24/09/2014

भुवनेश्वर, 24/09/2014:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम के खान एवं परिशोधन संकुल को ऊर्जा संरक्षण की रंगभूमि में विशेष प्रयास की प्रशंसा में वर्ष 2012 के लिए एल्यूमिनियम क्षेत्र के प्रति विशेष, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से नवाजा गया है। यह उल्लेखनीय है कि नालको का खान एवं परिशोधन संकुल, जो कोरापुट, ओड़िशा के दामनजोड़ी में अवस्थित है, वर्ष 2012 में एल्यूमिनियम क्षेत्र में यह पुरस्कार पानेवाले एकमात्र एकक के रूप में उभरा है।

नई दिल्ली में ऊर्जा मंत्रालय के केन्द्रीय विद्युत प्राधिकर सभागार में के दौरान 23 सितम्बर 2014 को आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण समारोह में, कम्पनी की ओर से, श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, कार्यपालक निदेशक (उत्पादन) ने पुरस्कार से श्रीमती नीरजा माथुर, अध्यक्ष, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के कर-कमलों से यह पुरस्कार ग्रहण किया।

यह उल्लेखनीय है कि खान एवं परिशोधन संकुल ने वर्ष 2010-11 की तुलना में वर्ष 2011-12 में विशिष्ट विद्युत ऊर्जा खपत में 9.779% की उल्लेखनीय कमी और विशिष्ट तापज ऊर्जा खपत में 2.344% की कमी उपलब्ध की है।