You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 11/12/2018: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी (नालको), खान मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न लोक उद्यम, की पंचपटमाली बॉक्साइट खान को सुकिन्दा, ओड़िशा में आयोजित 36वें वार्षिक धात्विक लौह खान सुरक्षा सप्ताह समारोह में अनेक संवर्गों में प्रचुर पुरस्कार मिले।
नालको को साधारण कार्यकारी (दक्षिणी प्रखंड खान), मैकेनिकल अनुरक्षण (केंद्रीय एवं उत्तरी प्रखंड), सुरक्षा एवं अनुपालन (केंद्रीय एवं उत्तरी प्रखंड), सुरक्षा स्टाल पुनर्नवीकरण (केंद्रीय एवं उत्तरी प्रखंड) और स्वच्छता (दक्षिणी प्रखंड खान) सहित अनेक संवर्गों में सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
सामूहिक पुरस्कारों के अलावा, कंपनी के दामनजोड़ी स्थित खान प्रभाग के कर्मचारियों ने भी मिश्री लाल स्मृति प्रतियोगिता में व्यक्तिगत पुरस्कार जीते। श्री पी.एल. महन्त को श्रेष्ठ पर्यवेक्षक की मान्यता मिली जबकि श्री टी. एमिनोन को भारी मृतिका संवाहक मशीन के श्रेष्ठ चालक का पुरस्कार मिला।
सामूहिक रूप से खान को बधाई देते हुए, नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक डॉ॰ तपन कुमार चान्द ने कहा, ”नालको की पंचपटमाली बॉक्साइट खान अपनी उत्पादकता, सुरक्षा और आधुनिकतम प्रौद्योगिकी के लिए विश्वभर में मान्यताप्राप्त है। वर्तमान, नालको की बॉक्साइट खान विश्व में बॉक्साईट का द्वितीय निम्नतम लागत वाला उत्पादक है और हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि यह सर्वनिम्न लागत वाली खान बने।”
इस वर्ष का सुरक्षा सप्ताह डी.जी.एम.एस. भुवनेश्वर क्षेत्र के तत्त्वावधान के अन्तर्गत मनाया गया जिसमें भुवनेश्वर क्षेत्र की 34 खानों ने भाग लिया।