नालको के निगम कार्यालय में 69वाँ स्वाधीनता दिवस मनाया गया

नालको के निगम कार्यालय में 69वाँ स्वाधीनता दिवस मनाया गया

calender17/08/2015

69th-Independence-Day

भुवनेश्वर: 17/08/2015:  नालको के निगम कार्यालय में 69वाँ स्वाधीनता दिवस देशभक्तिपूर्ण जोश के साथ मनाया गया इस अवसर पर श्री एन.आर. महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी) ने तिरंगा ध्वज फहराया और कर्मचारियों को सम्बोधित किया। श्री महान्ति ने आह्वान किया कि “वर्तमान, एल्यूमिनियम धातु के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बड़ी मन्दी चल रही है, किन्तु, भूतकाल की तरह, नालको को समग्रतः समस्त पद-भान भूलकर एक दल के रूप में एकजुट होकर इस संकट से उबरना होगा।”