Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको के परिधीय विद्यालयों में मैट्रिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के द्वारा सम्मान

calender21/08/2022
students-felicitated-1-largejpg
students-felicitated-2-large

अनुगुळ, 21.08.2022: भारत सरकार, खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का ‘नवरत्न’ उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के उत्पादन एकको अनुगुळ तथा दामनजोड़ी में अपने परिधीय विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को समर्थन एवं प्रोत्साहन देने की परम्परा रही है। परम्परा को बरकरार रखते हुए, नालको के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने प्रद्रावक व विद्युत संकुल, अनुगुळ के परिधीय विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 29 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। नालकोनगर अनुगुळ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को ₹ 5000/- के नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर नालको महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सस्मिता पात्र तथा श्री ए.पी. पंडा, कार्यपालक निदेशक (प्रद्रावक व विद्युत) भी उपस्थित रहे।

पधारे हुए विद्यार्थियों, उनके माता-पिता तथा अध्यापकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने नई पीढ़ी के प्रतिनिधियों से इस सफलता की यात्रा को जारी रखने तथा जीवन लक्ष्य की प्राप्ति ना होने तक संतुष्ट न होने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि, “पढ़ाई, संघर्ष तथा सफलता प्रत्येक छात्र का जीवन-मंत्र होना चाहिए।” श्रीमती सस्मिता पात्र ने अपने उत्साहवर्धक संभाषण से विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उनसे न केवल उज्ज्वल विद्यार्थी बल्कि दृढ़ नैतिक व सामाजिक मूल्यों को विकसित करते हुए भविष्य के योग्य नागरिक बनने का आग्रह किया। श्रेष्ठ मैट्रिकुलेट पुरस्कार की स्थापना प्रद्रावक व विद्युत संकुल के परिधीय 22 विद्यालयों तथा कोयला खान क्षेत्र छेंदीपदा के 5 विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को सहयोग, प्रोत्साहन तथा प्रेरणा देने हेतु किया गया है।