You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर,: 05.10.21: नालको निगम कार्यालय के कर्मचारियों को दिनांक – 30 सितंबर, उनके सेवानिवृत्ति के दिन, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), भुवनेश्वर के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) प्रदान किया गया।
यह उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के ‘प्रयास’ कार्यक्रम के अंतर्गत, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके सेवा निवृत्ति के दिन ही पीपीओ प्रदान किया जा रहा है। इस प्रयास योजना से दस्तावेज प्रक्रिया के जटिल दस्तावेजीकरण और लंबे इंतजार अवधि के अलग कर्मचारी के सेवानिवृत्ति से पूर्व ही इसे पूरा करना संभव हुआ है।
श्री सुदीप्त घोष, क्षेत्रीय पीएफसी-I, ने नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र की उपस्थिति में नालको निगम कार्यालय के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पीपीओ भुगतान आदेश प्रदान किया। इस अवसर विशेष पर श्री राधाश्याम महापात्र, निदेशक (मानव संसाधन), श्री एम.पी.मिश्र, निदेशक (परियोजना व तकनीकी) एवं निदेशक (वित्त) अतिरिक्त प्रभार, नालको के साथ ईपीएफओ से श्री पी. वीरभद्र स्वामी, अतिरिक्त केंद्रीय पीएफसी एवं श्री सी आर स्वाईं, प्रवर्तन अधिकारी भी उपस्थित रहे।
श्री सुदीप्ता घोष, क्षेत्रीय पीएफसी-I, एवं श्री पी वीरभद्र स्वामी, अतिरिक्त केंद्रीय पीएफसी ने सदस्यों की जानकारी को अद्यतन करने एवं समय से दस्तावेज जमा करने के लिए नालको के एनईपीएफ दल के प्रयास की प्रशंसा की।