Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको को आईआईएम अलौह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार 2020-21 हासिल

calender14/11/2021
award1
award

भुवनेश्वर: 14.11.2021: नवरत्न सीपीएसई नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने बड़े पैमाने पर विनिर्माण इकाई श्रेणी के तहत भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) द्वारा अलौह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार 2020-21 प्राप्त किया है।

कंपनी की ओर से, श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, नालको ने 75वीं भारतीय धातु संस्थान वार्षिक तकनीकी बैठक के अंतर्गत 14  नवंबर को आयोजित एक विशेष पुरस्कार प्रस्तुति आभासी सत्र के दौरान पुरस्कार प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय धातु संस्थान का अलौह विभाग गैर-लौह क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण पहलुओं को प्रोत्साहित करने और पहचानने के लिए 2002 से राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।