press release

नालको को ईईपीसी निर्यात पुरस्कार मिला

calender15/01/2015

भुवनेश्वर, 15/01/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), नवरत्न् सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम और भारत के अग्रणी एल्यूमिना और एल्यूमिनियम के उत्पादक और निर्यातक, को वर्ष 2012-13 के दौरान अपने उत्कृष्ट निर्यात निष्पादन के लिए वृहद उद्यम संवर्ग में शीर्ष निर्यातक के रूप में ईईपीसी (इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउन्सिल, पूर्वी क्षेत्र) की स्वर्ण ट्राफी मिली है।

निर्यात उत्कृष्टता 2012-2013 के लिए 14 जनवरी को कोलकाता में आयोजित ई.ई.पी.सी. क्षेत्रीय पुरस्कार समारोह में कम्पनी की ओर से, श्री एस॰ सामन्तराय, उप-महाप्रबन्धक (विपणन) ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ॰ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के कर-कमलों से यह पुरस्कार ग्रहण किया।

वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान, कम्पनी ने ₹3410 करोड़ की विदेशी मुद्रा अर्जन सहित ₹7247 करोड़ का बिक्री कारोबार उपलब्ध किया।

यहाँ यह भी उल्लेख किया जा सकता है कि नालको को प्रीमियर ट्रेडिंग हाउस की पदवी प्राप्त है और अपने उत्पादों की उच्च गुणवत्ता के लिए लन्दन धातु बाजार(एल.एम.ई.) में पंजीकृत होनेवाली यह पहली भारतीय कम्पनी है।