You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
08/07/2014

भुवनेश्वर, 08/07/2014: नवरत्नो सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) को 4 जुलाई, 2014 को लोनावला में आयोजित 18वें मुख्य कार्यपालकों के सम्मेलन में भारतीय औद्योगिक अभियांत्रिकी संस्थान से स्वर्ण संवर्ग में कार्य-निष्पादन उत्कृष्टता पुरस्कार-2013 मिला है।
कम्पनी की ओर से, श्री ए॰के॰ साहु, कार्यपालक निदेशक (मा॰ व प्र॰) ने ब्रह्मौस एरोस्पेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबन्ध-निदेशक पद्मभूषण डॉ. शिवतनु पिल्लै के कर-कमलों से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
इस तीन-दिवसीय सम्मेलन (4 से 6 जुलाई) में देश के विभिन्न अग्रणी सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के संगठनों के मुख्य कार्यपालकों तथा निदेशकों ने भाग लिया था। श्री साहु ने परिचर्चा गोष्ठियों और समापन समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया।