Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको को कार्य-निष्पादन उत्कृष्टता पुरस्कार मिला

calender17/10/2015

भुवनेश्वर, 17/10/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम को इण्डियन इन्स्टीच्यूट ऑफ इण्डस्ट्रियल इंजीनियरिंग (आई.आई.आई.ई.) द्वारा संस्थापित “कार्य-निष्पादन उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है। कम्पनी की ओर से, श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन) ने गत 8 अक्टूबर को दुबई में हुई 19वें मुख्य कार्यपालकों के सम्मेलन में यह पुरस्कार ग्रहण किया।