You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 24.03.2022: देश के सर्वाधिक विशाल एकीकृत बॉक्साइट- एल्यूमिना – एल्यूमिनियम – विद्युत उत्पादकों में से एक नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) को इसके संधारणीय खनन एवं पर्यावरण अनुकूल क्रिया कलापों पर केंद्रीत अभ्यास के कारण संधारणीयता हेतु सुविख्यात गोल्डन पीकॉक पुरस्कार का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको ने इंस्टीट्यूट ऑफ डाइरेक्ट्रस (आईओडी) द्वारा 23 मार्च 2022 को आयोजित एक आभासी सत्र के दौरान पुरस्कार ग्रहण किया।
श्री पात्र ने विशिष्ट सभा को संबोधित किया तथा संधारणीय व पर्यावरण प्रबंधन अभ्यासों के प्रति कर्मचारियों की दृढ़ प्रतिज्ञा की सराहना की। श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने कहा, “यह पुरस्कार पर्यावरण, समाज तथा प्रशासन (ईएसजी) रणनीतियों में नालको के उच्च मानक का प्रमाण है। यह समग्र रूप से नालको के कठिन परिश्रम तथा समर्पण का प्रमाण है, जिसने संस्थान को गौरवान्वित किया है।”
नालको के लिए अर्थव्यवस्था, समाज, पर्यावरण तथा ऊर्जा संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रीत करते हुए संधारणीय विकास, इसके व्यवसाय का आंतरिक हिस्सा है। यह नालको के सभी हितधारकों की संतुष्टि को बढ़ाने हेतु व्यवस्था, प्रक्रिया, प्रणाली तथा कार्य व्यवहार में निरंतर सुधार से संचालित है। कंपनी के खान प्रभाग को खान मंत्रालय, भारत-सरकार द्वारा संधारणीय खनन हेतु 5 स्टार रेटिंग से प्रमाणित किया गया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्ट्रर्स (आईओडी) द्वारा स्थापित गोल्डन पीकॉक अवार्ड को स्थानीय और विश्व स्तर पर कॉरपोरेट उत्कृष्टता की पहचान माना जाता है।