Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

calender09/03/2015

भुवनेश्वर, 09/03/2015:  अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर, 7 मार्च को नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) द्वारा भुवनेश्वर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुश्री स्नेहमंजरी मिश्र, (सचिव, आईना), विकलांगों, महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए कार्यरत प्रसिद्ध समाज-सेविका, ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन) एवं श्री अशोक कुमार साहु, कार्यपालक निदेशक (मा॰ व प्र॰) ने यह दिवस मनाए जानी प्रासंगिकता और महिला सशक्तीकरण की आवश्यकता संभाषण दिए।

सुश्री शुभदर्शिनी सेनापति ने सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक (वाणिज्य) की अनुपस्थिति में उनका सन्देश पढ़कर सुनाया। सुश्री नीलिमा कोंगारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सुश्री ऊर्मि अधीरा रॉय ने कार्यक्रम का संचालन किया। महिला सशक्तीकरण पर, “य़ुगरु य़ुगान्त, नारी अपराजेय” नामक एकांकी नाटक का मंचन इच्छाराम फाउण्डेशन द्वारा किया गया।