You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
20/01/2014

भुवनेश्वर, 20/01/2014: नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) द्वारा नालकोनगर, भुवनेश्वर में 18 और 19 जनवरी, 2014 को अपनी वार्षिक पुष्प एवं वनस्पति प्रदर्शनी “बसन्त पुष्प प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। विभिन्न वर्गों में प्रदर्शनी में कुल 24 संस्थाओं और 100 व्यक्तियों ने भाग लिया।
डॉ॰ अरविन्द कुमार पाढ़ी, आई॰ए॰एस॰, आर.डी.सी. (केन्द्री. मण्डल) ने कल समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर शोभा बढ़ाई। श्री विजय केतन पटनायक, अध्यक्ष, ओड़िशा राज्य पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में पधारे। श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन) और श्री ए॰के॰ साहु, कार्यपालक निदेशक (मा॰ एवं प्र॰) भी इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने विभिन्न वर्गों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। संस्थाओं में सी.वी. रमण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग चैम्पियन हुआ तथा व्यक्तिगत वर्ग में कुमारी गार्गी कौल विजेता हुईं।
इसके पूर्व, श्रीमती मानसी दास, अध्यक्ष, नालको लेडिज क्लब, भुवनेश्वर ने नालको के वरिष्ठ अधिकारियों और नालको लेडिज क्लब की सदस्याओं की उपस्थिति में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।