You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 20.04.2020: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) द्वारा प्रायोजित नबरंगपुर स्थित 200 बिस्तरों वाले कोविड-19 के विशेष अस्पताल का उद्घाटन आज ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के करकमलों से किया गया। श्री धर्मेन्द्र प्रधान, माननीय केंद्रीय पैट्रोलियम व प्राकृतिक गैस एवं स्टील मंत्री तथा श्री प्रल्हाद जोशी, माननीय केंद्रीय संसदीय मामले, कोयला तथा खान मंत्री नई दिल्ली से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।
कोविड 19 महामारी के खिलाफ युद्ध में गृह राज्य के साथ प्रतिबद्धता और एकजुटता दिखाते हुए, नालको इस अस्पताल की समग्र परिचालन लागत का वित्तपोषण कर रहा है। 24 घंटे रोगियों को देखभाल प्रदान करने हेतु इस 200 बिस्तरों वाले अस्पताल की सुविधाओं में ऑक्सीमेट्री के साथ 10 आईसीयू बेड के अतिरिक्त 24 घंटे नैदानिक सुविधा, फार्मेसी, रसोई और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित यह अस्पताल उच्च जनजातीय आबादी वाले अविभाजित कोरापुट जिला हेतु बहुत लाभकारी होगा तथा कोविड 19 के मामलों की रोकथाम में मददगार होगा।
इस अस्पताल के अवसंरचनात्मक विकास हेतु एक त्रिपक्षीय समझौता नालको, जिला प्रशासन तथा क्रिश्चियन अस्पताल, नबरंगपुर द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है।
नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने कहा कि, “एक जिम्मेदार निगमित नागरिक के तौर पर हम केंद्र और राज्य सरकार दोनों को कोविड 19 का मुकाबला करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वित्तपोषण के अतिरिक्त, हम विविध गतिविधियाँ यथा – सार्वजनिक स्थानों तथा संयंत्रों की साफ सफाई, जिला प्रशासन को सूखे राशन का वितरण तथा संयंत्र के आसपास के पुलिस थानों में सफाई सामग्री की आपूर्ति भी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कोविड 19 संकट के बीच, नालको के सभी एकक कम जनशक्ति के साथ संचालनरत हैं तथा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान कर रहे हैं।