अपडेट
नालको द्वारा “मीडिया कनेक्ट 2025” का आयोजन

नालको द्वारा “मीडिया कनेक्ट 2025” का आयोजन

calender19/08/2025
NALCO_Media Connect 1
NALCO_Media Connect 3
NALCO_Media Connect 2

भुवनेश्वर, 19 अगस्त 2025: भारत सरकार, खान मंत्रालय के नवरत्न लोक उद्यम, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने आज भुवनेश्वर में “मीडिया कनेक्ट 2025” नामक एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया, जिसमें शहर के प्रमुख मीडिया हस्तियों ने भाग लिया।
इस सत्र में नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ निदेशक (उत्पादन) श्री पंकज कुमार शर्मा, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी) श्री जगदीश अरोड़ा, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. तापस कुमार पट्टनायक और निदेशक (वित्त) श्री अभय कुमार बेहुरिया उपस्थित रहे।

प्रारंभ में, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री आशुतोष रथ ने मीडिया प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया और कंपनी की गतिविधियों तथा सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए एक प्रस्तुति दी।

सभा को संबोधित करते हुए, नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने एल्यूमिनियम और धातु उद्योग के समग्र विकास के प्रति कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया, साथ ही समाज की प्रगति और कल्याण में योगदान देने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कंपनी के दृष्टि व दर्शन में विश्वास दिखाने के लिए खान मंत्रालय, भारत सरकार, राज्य सरकार और हितधारकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने पारदर्शी संचार के लिए मीडिया और कंपनी के बीच मज़बूत साझेदारी को बढ़ावा देने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

“मीडिया कनेक्ट 2025” ने एक संवादात्मक मंच प्रदान किया, जहाँ मीडिया प्रतिनिधियों और नालको नेतृत्व ने कंपनी के दृष्टिकोण, विकास पथ, आगामी परियोजनाओं और सीएसआर पहलों पर चर्चा की। इस पहल को मीडिया समुदाय ने खूब सराहा तथा इसने मुक्तभाव तथा सहयोग के माध्यम से हितधारकों के साथ जुड़ाव को मज़बूत करने के नालको के दृष्टिकोण को रेखांकित किया।