Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको द्वारा रंगारंग हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया

calender18/03/2019
Hasya-Kavi-big

भुवनेश्वर, 18th मार्च 2019:नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध कवियों को बुलाकर एक रंगारंग हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द ने सर्वप्रथम अपनी एक कविता सुनाकर सम्मेलन का उद्घाटन किया।

हास्य कवि सम्राट चकाचौंध ज्ञानपुरी, लाफ्टर किंग सबरस मुरसानी, श्रृंगार की मलिका के नाम से विख्यात पूनम श्रीवास्तव, वीर रस के अंगारा के रूप में जानेमाने कवि भूषण त्यागी, राष्ट्रीय चेतना के कवि सलीम शिवाल्वी ने अपने रोचक काव्य रस से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर के गणमान्य व्यक्तियों, विभिन्न उपक्रमों के पदाधिकारियों तथा नगर के हिंदी प्रेमियों के साथ नालको के कर्मचारियों ने सपरिवार इस कवि सम्मेलन का आनन्द उठाया तथा श्रोताओं के ठहाकों तथा तालियों से समग्र सभागार गूँजता रहा।

कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती वेदुला रामालक्ष्मी ने अपने होली के बंसती विवरण के साथ सम्मेलन की उद्घोषिका की भूमिका निभाई।