Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको द्वारा हरित उद्यम द्वितीय पवन विद्युत परियोजना चालू हुई

calender01/02/2014

wind-mill

भुवनेश्वर, 01/02/2014: अपनी विविधीकरण योजनाओं के अंश रूप में, नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), एक नवरत्नक सार्वजनिक उद्यम, अन्य धातुओं और ऊर्जा के क्षेत्र में अपने पंख फैला रही है। इस सन्दर्भ में, इस कम्पनी ने राजस्थान के जैसलमेर जिले के लुडर्वा में 47.6 मेगावाट क्षमता का अपना दूसरा पवन विद्युत संयंत्र स्थापित किया है। नालको ने यह पवन विद्युत परियोजना पर 29 जनवरी 2014 को सफलतापूर्वक चालू की।

रु॰283 करोड़ की यह पवन विद्युत परियोजना मेसर्स गेमेसा विण्ड टर्बाईन्स प्राईवेट लि. के माध्यम से कार्यान्वित हुई है, जिसमें 850 किलोवाट रेटिंग के 56 पवन टर्बाईनों का विनिर्माण शामिल है। चालू करने के प्रथम चरण में, 36 टर्बाईनों का निर्माण किया गया था। अब, दूसरे चरण में, शेष 20 टर्बाईन सफलतापूर्वक चालू कर दिए गए हैं।

गैर-परम्परागत और पुनर्नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के दोहन के द्वारा संधारणीय विकास को बढ़ावा देने की दिशा में नालको की यह दूसरी हरित पहल है, जिससे नालको को सरकार से प्रोत्साहन मिलेंगे।

इसके पूर्व, इस कम्पनी ने रु॰.274 करोड़ की लागत से आन्ध्र प्रदेश के कड़प्पा जिले के गंडीकोटा में 50.4 मेगावाट क्षमता का अपना पहला पवन विद्युत संयंत्र दिसम्बर, 2012 को चालू किया था।

साथ ही, कम्पनी कोरापुट में पंचपटमाली बॉक्साइट भण्डार में अपने उत्खनित क्षेत्रों में तीसरे पवन विद्युत संयंत्र की स्थापना करने की योजना बना रही है।