You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 25/04/2014: नालको द्वारा 23 एवं 24 अप्रैल को नालको नगर, भुवनेश्वर में 19वाँ अखिल ओड़िशा गुणवत्ता मण्डल सम्मेलन का समारोप समारोह आयोजित हुआ। 1996 से नालको द्वारा इस गुणवत्ता मण्डल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
समारोप दिवस को, प्रो॰ (डॉ॰) के.सी॰ साहु, पूर्व निदेशक, एनआईटीआईई, मुम्बई और पूर्व विभागाध्यक्ष- आईएमसी, आई॰आई॰टी॰, खड़गपुर, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और विजेता गुणवत्ता मण्डल दलों को पुरस्कार प्रदान किए। नालको ट्रॉफी और स्वर्ण फलक नालको के एल्यूमिना परिशोधक के गुणवत्ता मण्डल ‘ब्लेक डायमण्ड ने जीता’ जबकि एन.टी.पी.सी. तालचेर का गुणवत्ता मण्डल ‘दिशा’ उप-विजेता बना और रजत फलक जीता। सम्पूर्ण उत्पादक अनुरक्षण मण्डलों में, टाटा स्टील का ओएमक्यू खोण्डबोण्ड खान का ‘झलक’ विजेता हुआ और स्वर्ण फलक जीता, जबकि बालेश्वर एलॉज का ‘शक्ति’, उप-विजेता हुआ और रजत फलक जीता। मैंगनीज खान, एफएएमडी, टाटा स्टील का ‘डैज्जल’ और ओ.सी.एल., सीमेण्ट प्रभाग, राजगांगपुर का ‘विबग्योर’ गुणवत्ता मण्डलों ने सराहनीय कार्य-निष्पादन के पुरस्कार जीते। कपिलास सीमेण्ट वर्क्स, टांगी; राउरकेला इस्पात संयंत्र; हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, सुनाबेड़ा; एन.टी.पी.सी., कणिहा और शेष स्टर्लाईट, झारसुगुड़ा के दलों ने विशेष पुरस्कार जीते।
इसके पूर्व, अप्रैल 23 को, श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था और केवल उत्पादन के क्षेत्र ही नहीं बल्कि गतिविधियों के सभी आयामों में गुणवत्ता को उन्नत करने पर प्रकाश डाला था।
समारोप समारोह में, नालको के पूर्व कार्यपालक निदेशक(उत्पादन) श्री विजय दाश, टाटा मोटर्स के पूर्व महाप्रबन्धक श्री चन्द्रेश्वर खान, नालको के कार्यपालक निदेशक(नि॰यो॰ एवं व्या॰वि॰) श्री एस॰पी॰ पटनायक और कार्यपालक निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी) श्री एस॰के॰ दाश ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया और अन्य विजेताओं को सम्मानित किया।