Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको निगम कार्यालय के लिये सौर विद्युत

calender12/03/2014

भुवनेश्वर, 12/03/2014: हरित पहल के अंश रूप में, नवरत्ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) द्वारा अपने भुवनेश्वर स्थित निगम कार्यालय भवन की छत पर 160 किलोवाट पीक (केडब्ल्यूपी) की सौर विद्युत परियोजना फोटोवोल्टिक प्रणाली से जुड़ी ग्रिड की स्थापना की जा रही है।

इस परियोजना की स्थापना-गतिविधि का आज नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक श्री अंशुमान दास द्वारा औपचारिक रूप से शुभारम्भ किया गया। इस परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग 2.10 लाख एकक हरित अक्षय ऊर्जा का सृजन होने की आशा है। इसकी पूँजी लागत के 30% का अनुदान केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय सौर ऊर्जा निगम लि॰ (एस.ई.सी.आई.) द्वारा प्रदान किया जाएगा।

यह उल्लेखनीय है कि गैर-परम्परागत और पुनर्नवीकरणीय ऊर्जा स्रोंतों के दोहन के द्वारा संधारणीय विकास को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों में नालको द्वारा आन्ध्र प्रदेश के गण्डीकोटा और राजस्थान के लुडर्वा में क्रमशः 50.4 मेगावाट और 47.6 मेगावाट क्षमता के दो पवन विद्युत संयंत्र चालू किए जा चुके हैं। साथ ही, कोरापुट में पंचपटमाली बॉक्साइट भण्डार में अपने उत्खनित क्षेत्रों में तीसरे पवन विद्युत संयंत्र की स्थापना करने की योजना जारी है।