Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने अनुगुळ में कल्याण उपायों को बढ़ावा दिया नालको के प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल के आसपास के ग्रामीणों के लिए विशेष वाह्यरोगी विभाग में निःशुल्क वाह्यरोगी विभाग की सुविधा

calender23/01/2016

भुवनेश्वर : नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), राज्य का नवरत्न कें.सा.क्षे.उ., ने अनुगुळ क्षेत्र में, जहाँ कम्पनी का प्रद्रावक और विद्युत संयंत्र अवस्थित है, अपने पणधारकों को अधिक लाभ पहुँचाने के लिए अतिरिक्त कल्याण उपाय किए हैं। यह कम्पनी है अनुगुळ के 35 परिधीय गाँवों में रहनेवाले परियोजना-क्षतिग्रस्त लोगों को अपने विशेष वाह्यरोगी विभाग केन्द्र में निःशुल्क वाह्यरोगी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने जा रही है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल द्वारा ग्रामीणों को फोटो मेडिकल पहचान-पत्र जारी किए जाएँगे।

और आगे, इस कम्पनी ने अनुगुळ में ठेके के कामगारों को पारिश्रमिक को बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। प्रति कामगार को ₹24/- प्रति दिन का अतिरिक्त पारिश्रमिक और ₹8/- प्रति दिन का कैण्टीन अनुदान को बढ़ाकर क्रमशः ₹32/- प्रति दिन और ₹12/- प्रति दिन किया जाएगा। यह घोषणा 8 जनवरी को अनुगुळ में श्री जुएल ओराम, केन्द्रीय आदिवासी मामलों के मन्त्री और श्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मन्त्री की उपस्थिति में श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री महोदय के द्वारा की गई थी। साथ ही, दुर्घटना के कारण किसी ठेके के श्रमिक की मृत्यु होने के मामले में नालको द्वारा दिए जानेवाले एकमुश्त अनुदान की राशि को ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹3 लाख करने का निर्णय लिया गया है। कम्पनी ने नालको की संविदा में कार्यरत योग्य कामगार को ₹2,500/- का नकद उपहार भी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि नालको अपने निगम सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने शुद्ध लाभ के 2% के अधिदेशात्मक व्यय के अलावा अतिरिक्त 300 करोड़ की राशि खर्च कर रही है।