भुवनेश्वर, 12.02.2021: भारत सरकार, खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न लोक उद्यम तथा एल्यूमिना एवं एल्यूमिनियम का देश का प्रमुख उत्पादक व निर्यातक नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने दिसम्बर 2020 को समाप्त तीसरे तिमाही के दौरान 240 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष के पूर्व तिमाही के ₹ 107 करोड़ के शुद्ध लाभ में 123% की उछाल दर्ज की गयी।
दिसम्बर 2020 को समाप्त 9वें महीने के लिए शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के समान अवधि के ₹ 35 करोड़ की तुलना में 10 गुना बढ़कर ₹ 364 करोड़ हो गया। कुल आय वित्त वर्ष 20 के तीसरे तिमाही के ₹2137 करोड़ की तुलना में वित्त वर्ष 21 के तीसरे तिमाही में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ ₹2415 करोड़ हुआ।
बिक्री के मामले में, वित्त वर्ष 21 के तीसरे तिमाही के दौरान एल्यूमिना हाइड्रेट की शुद्ध बिक्री 3.44 लाख टन रही, जो पिछले वर्ष के समान अवधि के दौरान 3.33 लाख टन था। एल्यूमिनियम निर्यात में भी प्रभावोत्पादक वृद्धि देखी गयी, जो वित्त वर्ष 20 के पहले 9 महीने में 0.50 लाख टन के मुकाबले वित्त वर्ष 21 के समान अवधि में 1.38 लाख टन रहा।
उत्पादन के मामले में, कंपनी ने वित्त वर्ष 21 के तीसरे तिमाही में 19.34 लाख टन बॉक्साइट, 5.55 लाख टन एल्यूमिना हाइड्रेट तथा 1.02 लाख टन धातु का उत्पादन करते हुए समुचित वृद्धि हासिल की।
वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीने के दौरान, नालको ने 53.48 लाख टन बॉक्साइट, 15.07 लाख टन एल्यूमिना हाइड्रेट तथा 3.06 लाख टन धातु का उत्पादन किया।
श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, नालको ने कहा, “कोविड 19 के प्रकोप के चरमोत्कर्ष के बाद समग्र विकास और सुग्राहिता का प्रदर्शन करते हुए नालको ने इस उपलब्धि को हासिल किया। चुनौतीपूर्ण माहौल के दौरान कर्मचारियों तथा श्रमिकों ने अपना प्रदर्शन किया, जब इसकी नितांत आवश्यकता थी। बाजार तथा अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे खुलने के साथ कंपनी बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। कंपनी वर्तमान परियोजनाओं यथा- उत्कल डी कोल ब्लॉक, 5वीं धारा एल्यूमिना परिशोधक एवं कास्टिक सोडा संयुक्त उद्यम आदि, को परिचालित करने हेतु भी प्रतिबद्ध है, जिससे कंपनी की आधाररेखा को दृढ़ता प्राप्त होगी। ”