Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने उच्चतर उत्पादन और बिक्री के लिए मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

calender22/03/2014

भुवनेश्वर, 22/03/2014:  नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने खान मंत्रालय, भारत सरकार के साथ वित्त वर्ष 2014-15 के लिये वित्तीय एवं गैर-वित्तीय लक्ष्यों के बारे में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर सचिव, खान मंत्रालय डॉ॰ अनूप कुमार पुजारी, आई॰ए॰एस॰, और नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री अंशुमान दास ने श्री आर॰ श्रीधरन्, आई॰ए॰एस॰, अपर सचिव, श्री अरुण कुमार, आई॰ए॰एस॰, संयुक्त सचिव और मंत्रालय तथा नालको के अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में कल नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन के अनुसार ₹6,925 करोड़ के शुद्ध बिक्री कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भौतिक कार्य-निष्पादन के सम्बन्ध में, नालको का 68.25 लाख टन बॉक्साइट, 21.65 लाख टन एल्युमिना, 3.15 लाख टन एल्युमिनियम और 5001 मिलियन एकक विद्युत सृजन का .वार्षिक उत्पादन लक्ष्य है।

नई पहल के सम्बन्ध में, प्रस्तावित प्रमुख मील के पत्थर होंगे देश में किसी अनुकूल अवस्थिति में 100 मेगावाट क्षमता का एक नया पवन विद्युत संयंत्र और निगम कार्यालय, भुवनेश्वर की छत पर एक सौर विद्युत परियोजना को चालू करना। यह उल्लेखनीय है कि नालको ने अपने अनुगुल स्थित ग्रहीत विद्युत संयंत्र से सृजित उड़नशील राख के 70% का उपयोग करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। साथ ही, मितव्ययिता के उपाय के रूप में, नालको ने प्रशासनिक खर्च में वित्त वर्ष 2014-15 में पिछले वर्ष से 5% की कमी करने का लक्ष्य रखा है।

अपनी निगम सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधि के भाग के रूप में नालको खान और परिशोधन संकुल के परिधीय गाँवों के आदिवासी बच्चों को आवासीय विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना जारी रखेगी।