Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने उत्कल-ई कोयला ब्लॉक के लिए खनन पट्टा प्राप्त किया।

calender16/04/2021
Shri Sridhar Patra CMD NALCO
Nalco-Bhavan

भुवनेश्वर, 16.04.2021: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), एक नवरत्न लोक उद्यम, एवं देश में एल्यूमिना और एल्यूमिनियम के अग्रणी उत्पादक, को उत्कल-ई कोयला ब्लॉक का खनन पट्टा प्रदान किया गया है।

इस्पात एवं खान विभाग, ओडिशा सरकार द्वारा जारी अधिसूचना, दिनांक  12 अप्रैल के माध्यम से यह पट्टा प्रदान किया गया। अधिसूचना के अनुसार, अनुगुळ जिले के अंतर्गत 523.73 हैक्टेयर भूमि तक उत्कल-ई का कोयला पट्टा नंदीछोड़, गोपीनाथपुर जंगल, कुंडाझरी जंगल, छेण्डीपदा तहसील के अंतर्गत कोशल व कोरड़ा ग्राम तक फैला है।  लगभग 70 मिलियन टन भंडारण के उत्कल-ई कोयला ब्लॉक की आरंभिक क्षमता 2 मिलियन टन प्रति वर्ष है।

यह भी उल्लेखनीय है कि, नालको ने मार्च 2021 में उत्कल डी कोयला ब्लॉक के खनन पट्टा का निष्पादन पूरा कर लिया है। उत्कल डी और उत्कल ई कोयला ब्लॉक प्राप्त होने से कंपनी के पास कोयला भंडारण की कुल क्षमता 175 मिलियन टन की हो जाती है, जो कि ग्रहीत विद्युत संयंत्र, अनुगुळ, ओडिशा के कोयला की आवश्यकता को पूरा करने में अति महत्वपूर्ण होगा।

नालको की तरफ से श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक महोदय ने खनन पट्टे की स्वीकृति के लिए राज्य व केंद्र सरकार का सम्मिलित रूप से धन्यवाद व्यक्त किया। आपने कहा कि, नालको टीम इसी वित्त वर्ष में उत्कल डी कोयला खान से खनन आरंभ करने के प्रति आशावान है। आपने यह भी कहा कि- “उत्कल ई कोयला खान के खनन पट्टे की प्राप्ति से, कंपनी की नियोजित विस्तारण गतिविधियों में तेजी आएगी और यह नालको के महत्वपूर्ण लक्ष्य में भी निर्णायक योगदान करेगा”

यह गौरतलब है कि, नालको उत्कल डी और उत्कल ई कोयला ब्लॉक के परिचालन से प्रति वर्ष 4 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने में सक्षम होगा। नालको को उत्कल डी और ई कोयला ब्लॉक का पट्टा 30 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया गया है।