You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 02.04.2024: भारत सरकार, खान मंत्रालय के तहत ‘नवरत्न’ लोक उद्यम एवं देश का अग्रणी एल्यूमिनियम उत्पादक तथा निर्यातक नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उत्पादन और बिक्री के नए रिकार्ड कायम किए हैं।
कंपनी ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए स्थापना से अब तक का सर्वश्रेष्ठ 4,63,428 टन कास्ट धातु उत्पादन, सर्वाधिक 76,00,230 टन का बॉक्साइट उत्पादन, सर्वाधिक 4,70,108 टन धातु बिक्री हासिल किया है। वित्त वर्ष 23-24 में कंपनी ने अपने उत्पाद सूची में नए एल्यूमिनियम मिश्र धातु इंगॉट (एएल-59) को भी जोड़ा है।
निर्धारत वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करते हुए नालको के एल्यूमिना परिशोधक ने 21,24,000 टन एल्यूमिना हाइड्रेट का उत्पादन किया,जबकि ग्रहीत विद्युत संयंत्र ने 7193.62 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की है। उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 23-24 में, नालको ने अपने उत्कल डी कोयला ब्लॉक को भी चालू किया है और अपनी ग्रहीत खपत के लिए पिक रेटेड केपेसिटी पर 2 टन कोयले का उत्पादन किया है।
श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नालको ने कहा कि कंपनी सदैव अपने पिछले श्रेष्ठ से बेहतर करने हेतु प्रयासरत रही है। महत्वपूर्ण उपलब्धि के प्रति अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने नालको समूह तथा समस्त हितधारकों को बधाई दी। विविध हितधारकों से प्राप्त सहयोग तथा कर्मचारियों के कठिन श्रम एवं समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान नालको ने पश्चगामी समावेशन, रॉ मटेरियल एवं ऊर्जा सुनिश्चित करने की दिशा में कई मुख्य पड़ाव को पार किया है ।