Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने एम्बुलेटोरी ऑपरेशन थेटर वैन दान की

calender03/09/2014

भुवनेश्वर, 03/09/2014: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने ओड़िशा सरकार के मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास विभाग (एफएआरडी) को एक एम्बुलेटोरी आपरेशन थैटर बैन दान दी है। श्रीमती मानसी दास, अध्यक्ष, नालको लेडिज क्लब, भुवनेश्वर ने आज उप-मंडलीय पशु चिकित्सा अस्पताल, भुवनेश्वर में आयोजित एक समारोह में ओड़िशा सरकार के कृषि, मत्स्य एवं पशु संधान विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री प्रदीप महारथी की उपस्थिति में एफएआरडी के आयुक्त-सह-सचिव श्री विष्णुपाद सेठी, आई.ए.एस. को औपचारिक रूप से एम्बुलेटोरी ओ.टी. वैन की चाबी प्रदान की।

इस अवसर पर श्री आर.के॰ मिश्र, महाप्रबन्धक (मा॰ व प्र॰), नालको, श्री देवी प्रसाद पण्डा, निदेशक, ए.एच.एवं वी.एस. नालको लेडिज क्लब की सदस्या और पदाधिकारी तथा मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग के अधिकारी उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे।