Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने चीन की चालैईको के साथ अनुसन्धान एवं विकास राजीनामे पर हस्ताक्षर किए

calender23/12/2015

भुवनेश्वर, 23/12/2015: नालको, भारत सरकार उद्यम और चीन की चालैईको के मध्य आपसी रुचि के क्षेत्र में अनुसन्धान एवं विकास सहयोग के लिए एक राजीनामा हस्ताक्षरित हुआ है। इन दो कम्पनियो द्वारा हाथ ली जानेवाली परियोजनाओं में लाल पंक से लौह सान्द्र का पृथक्कीकरण और बेयर लिक्वर से गैलियम का निष्कर्षण निम्न शामिल हैं।

“लाल पंक से लौह सान्द्र का निष्कर्षण चालैईको के साथ हमारी पहली अनुसन्धान एवं विकास परियोजना होगी। यह लाल पंक से मूल्यवान वस्तु के निष्कर्षण में पहला बड़ा कदम होगा जिसे अन्यथा एक औद्योगिक अपशिष्ट माना जाता है” श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने कहा। “परियोजना के सफलतापूर्वक पूरा होने पर, इसके प्रयासों का एक प्रदर्शन संयंत्र के माध्यम से व्यावसायीकरण किया जाएगा” श्री चान्द ने आगे कहा।

यह राजीनामा कल भुवनेश्वर में श्री चान्द की उपस्थिति में डॉ॰ बी॰. शतपथी, कार्यपालक निदेशक (व्यापार विकास), नालको और श्री गुओ पु, महाप्रबन्धक, चालैईको के द्वारा हस्ताक्षरित हुआ।