You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
            
26/01/2022
                                
                                भुवनेश्वर, 26.01.2022: नालको, निगम कार्यालय, भुवनेश्वर में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री पात्र ने सभी नालकोनियन को राष्ट्र निर्माण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का आह्वान किया। आपने संविधान निर्माताओं, स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे देश के सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए न्यूनतम प्रतिभागिता के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

