Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने रियो टिंटो अल्कान के साथ अनुसन्धान एवं विकास राजीनामे पर हस्ताक्षर किए

calender13/07/2015

Bhubaneswar: 13/07/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, ने एल्यूमिनियम पेशिनी (एपी) / रियो टिंटो अल्कान के साथ एक अनुसन्धान एवं विकास सहयोग राजीनामा किया है।

इस राजीनामा नालको के कार्यपालक निदेशक (व्यापार विकास) डॉ॰ बी.के॰ शतपथी और ए.पी. प्रद्रावक प्रौद्योगिकी के निदेशक (बिक्री और विपणन) मि॰ बर्नार्ड अल्लाईज के बीच 10 जुलाई 2015 को हस्ताक्षरित हुआ। इस अवसर पर श्री एन.आर॰ महान्ति, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), श्री के.सी॰ सामल, निदेशक (वित्त) और नालको के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इस राजीनामे के अन्तर्गत दोनों कम्पनियों के मध्य सहयोगी प्रयासों में विभिन्न विकासात्मक अनुसन्धान गतिविधियाँ चलाईं जाएँगी।