You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर,05/06/20: भारत सरकार के नवरत्न लोक उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। जिम्मेवार निगम नागरिक के रूप में, पर्यावरण प्रबंधन तथा देखभाल के लिए नालको की प्रतिबद्धता शुरू से ही इसकी विशिष्टता रही है।
इस अवसर पर, कंपनी के एकको तथा कार्यालयों में सामूहिक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। भुवनेश्वर में नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र ने नालको की रिहायशी कालोनी में एक पौधा लगाकर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। कंपनी के निदेशकगण, विभिन्न श्रम-संघों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी तथा पर्याप्त पूर्व सावधानी उपायों का पालन करते हुए पौधरोपण अभियान में बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया।
श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने प्रकृति के पोषण तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए नालको के निरंतर प्रयासों को दोहराया। उन्होने कहा कि “हमें व्यक्तिगत स्तर पर तथा सामूहिक स्तर पर संधारणीय भविष्य के लिए इसकी मूलभूत आवश्यकता के रूप में हमारे पर्यावरण के संरक्षण तथा प्रोत्साहन के लिए निरंतर योगदान देना चाहिए।” उन्होने आने वाली पीढ़ीयों के लिए बेहतर कल उपहार में देने तथा पृथ्वी की सुरक्षा के लिए जिम्मेवारी के बारे में भी सभी से सचेत रहने का आग्रह किया।
एक अन्य कार्यक्रम में, नालको महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सस्मिता पात्र के नेतृत्व में महिला समिति के सभी सदस्यों ने भी ऑलीवुड की विख्यात अभिनेत्री सुश्री अर्चिता साहु की उपस्थिति में बड़े उत्साहपूर्वक सामूहिक पौधरोपण अभियान में भाग लिया तथा फल एवं औषधीय पौधे लगाए।