Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने वृक्षारोपण अभियान के साथ वन महोत्सव मनाया

calender06/07/2019
NALCO-observes-Van-Mahotsav-with-plantation-drives-large

वन महोत्सव में नालको के निदेशकगण एवं वन विभाग के कर्मचारियों के साथ नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द  पौधे लगाते हुए।

भुवनेश्वर: 06/07/2019: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), भारत सरकार के एक लोक उद्यम ने अपनी उत्पादन ईकाइयों तथा कार्यालयों परिसरों व्यापक वृक्षारोपण अभियान के साथ सप्ताहव्यापी वन महोत्सव मनाया। भुवनेश्वर में स्थित नालको के अत्याधुनिक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (एनआरटीसी) के परिसर में ओड़िशा वन विभाग के सहयोग से व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने एनआरटीसी परिसर में एक पौधा रोपकर सामूहिक वृक्षारोपण अभियान की औपचारिक शुरूआत की। चंदका मंडल के जिला वन अधिकारी श्री केदार कुमार स्वाईं, नालको के सभी निदेशकों, वरिष्ठ अधिकारियों तथा भारी संख्या में कर्मचारियों ने बड़े उत्साह से वृक्षारोपण में प्रतिभागिता की तथा एनआरटीसी के परिसरों पर विभिन्न फलों एवं औषधियों के पौधे लगाए।

विशेष तौर पर “फनि” चक्रवाती तूफान के पश्चात हरियाली की बहाली की जरूरत पर बल देते हुए, डॉ. चान्द ने भुवनेश्वर तथा अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर वर्ष-भर चलने वाले वनीकरण अभियान पर कंपनी की योजनाओं का विवरण दिया। “देशी वृक्ष, जो स्थानीय परिस्थितियों में अनुकूल रूप से बढ़ते हैं, के वृक्षारोपण के अभियान भी हाथ में लेने के अलावा, हमारी प्रचालन इकाइयों में सामाजिक लाभ देनेवाली किस्मों के वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय समुदायों के साथ भागीदारी करना भी हमारा लक्ष्य है” डॉ. चान्द ने अपने संभाषण में कहा।

यह भी उल्लेखनीय है कि इसके पहले वन महोत्सव सप्ताह के अंश रूप में, नालको के निगम कार्यालय तथा आवासीय क्षेत्रों के परिसरों में भुवनेश्वर में व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था।