नालको ने सतर्कता चेतना सप्ताह मनाया

नालको ने सतर्कता चेतना सप्ताह मनाया

calender26/10/2015

भुवनेश्वर, 26/10/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी (नालको) ने राष्ट्र के साथ अपने सभी परिस्थलों और कार्यालयों में सतर्कता सचेतनता सप्ताह मनाया। इस वर्ष, यह सप्ताह “सुशासन के एक उपकरण के रूप में निरोधक सतर्कता” के प्रसंग के साथ 26 से 31 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है।

आज निगम कार्यालय में सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक ने श्री एन.आर. महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी) और श्री पी.के॰ महान्ति, आई॰ए॰एस॰, मुख्य सतर्कता अधिकारी के साथ कर्मचारियों को तीन लिङिन्न भाषाओं में शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता आयुक्त द्वारा दिया गया सन्देश को कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर इस वर्ष के प्रसंग पर आधारित एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया।

श्री एन॰ सन्तोष हेगड़े, पूर्व न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय, भारत और श्री जोगिन्दर सिंह, पूर्व, निदेशक, सी.बी.आई. ने क्रमशः मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। जबकि मुख्य वक्ता श्री सिंह ने निरोधक सतर्कता के माध्यम से भ्रष्टाचार से संघर्ष पर अपने अनुभव बाँटे, मुख्य अतिथि श्री हेगड़े ने प्रत्येक व्यक्ति को भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मानवता के मुताबिक चलने पर बल दिया। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए, श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक ने सुशासन के प्रवर्तक के रूप में निरोधक सतर्कता का महत्व प्रतिपादित किया और सतर्कता मशीनरी के सुदढ़ करने के लिए मूल्य-प्रणाली और संगठनात्मक संस्कृति पर बल दिया। श्री पी.के॰ महान्ति, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि श्री डी.आर॰ पाल, सहायक महाप्रबन्धक (सतर्कता) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।