Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने ₹322 करोड़ की राशि का 25% अन्तरिम लाभांश घोषित किया।

calender13/03/2015

भुवनेश्वर, 13/03/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक नवरत्नक सार्वजनिक उद्यम, ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए ₹1288.62 करोड़ की प्रदत्त इक्विटी शेयर पूँजी पर 25% अर्थात् ₹5 प्रत्येक के शेयर पर ₹1.25 की दर से ₹322.15 करोड़ की राशि का अन्तरिम लाभांश घोषित किया है। यह कल नई दिल्ली में हुई कम्पनी के निदेशक-मण्डल की बैठक में अनुमोदित किया गया था।

नालको, जिसने 1987 में आपना वाणिज्यिक प्रचालन आरम्भ किया था, निरन्तर लाभ कमाती आ रही है और 1992 से लाभांश घोषित करती रही है। पिछले वित्तवर्ष अर्थात् 2013-14 में, इस कम्पनी ने ₹386.59 करोड़ का कुल लाभांश घोषित किया था। यह उल्लेखनीय है कि आरम्भ से अबतक, नालको लाभांश के रूप में कुल ₹4906 करोड़ का भुगतान कर चुकी है, जिसमें भारत सरकार के अंश के ₹4234 करोड़ शामिल हैं।