नालको परिशोधक को कलिंग सुरक्षा पुरस्कार मिला

नालको परिशोधक को कलिंग सुरक्षा पुरस्कार मिला

calender30/09/2015

भुवनेश्वर, 30/09/2015:  नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम नालको के ओड़िशा के दामनजोड़ी में अवस्थित एल्यूमिना परिशोधक को कल यहाँ आयोजित ओड़िशा राज्य सुरक्षा कोन्क्लैव-2015 में “स्वर्ण” संवर्ग में श्री जी.सी॰ पति, मुख्य सचिव, ओड़िशा सरकार के कर-कमलों से कलिंग सुरक्षा पुरस्कार मिला।

परिशोधक दल के सम्मिलित प्रयासों की सराहना करते हुए, कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री तपन कुमार चान्द ने, इस सम्मान के लिए समग्र नालको को हार्दिक बधाई दी और श्री एस.के॰ रॉय, कार्यपालक निदेशक(उत्पादन), श्री एस.आर॰ नायक, महाप्रबन्धक(एसएच एवं ई), निगम कार्यालय, और श्री पी॰के. पात्र, उप-महाप्रबन्धक (सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण) को मुबारकबाद दिया।