Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको पुरस्कृत

calender20/09/2014

भुवनेश्वर, 20/09/2014:  18 से 20 सितम्बर तक बॆंगळूरु में आयोजित भारतीय खनिज उद्योग महासंघ – खनन माज्मा 2014 सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी में ‘सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम संवर्ग’ में नालको को श्रेष्ठ प्रदर्शक के रूप में प्रथम पुरस्कार मिला। प्रदर्शनी में, नालको मण्डप में कम्पनी के प्रचालन, उत्पाद और निगम सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी के समापन समारोह के दौरान आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन को प्रदान किए गए नालको के समर्थन की सराहना में, नालको को प्रयोजक संवर्ग के अन्तर्गत “सम्मान-पुरस्कार” भी प्राप्त हुआ।