You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 24 मार्च, 2023: भारत सरकार, खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न लोक उद्यम तथा देश का अग्रणी एल्यूमिना और एल्यूमिनियम निर्माता और निर्यातक नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के सहयोग से बॉक्साइट प्रमाणित संदर्भ सामग्री (CRM) – BARC B1201 को सफलतापूर्वक विकसित किया है। यह भारत में अपनी तरह का पहला और दुनिया में 5वाँ सीआरएम है। BARC B1201 को औपचारिक तौर पर विमोचन 24 मार्च को श्री एम.पी. मिश्रा, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), नालको तथा डॉ. ए. सी. सहायम, विभाग प्रमुख, नेशनल सेंटर फॉर कम्पोजिशनल कैरेक्टराइजेशन ऑफ मिनरल नालको एवं भा.प.अ.कें. के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में नालको अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, भुवनेश्वर में किया गया।
श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नालको ने इस उत्पाद को विकसित करने में लगी पूरी टीम को उनके प्रयास हेतु बधाई देते हुए कहा कि, “भा.प.अ.कें. के सहयोग की परिणति इस अनूठे उत्पाद के रूप में हुई, जिसकी आवश्यकता हमारे प्रयोगशालाओं में होती है। यह उपलब्धि अनुसंधानकर्ताओं को अन्य अविष्कार हेतु प्रेऱित करेगा तथा साथ ही आत्म निर्भर भारत तथा मेक-इन-इंडिया जैसी दूरदर्शी पहलों को साकार करने में योगदान देगा।“
उल्लेखनीय है कि यह नया उत्पाद उद्योगों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रयोगात्मक एवं विश्लेषणात्मक तरीकों, उपकरणों के प्रदर्शन और बॉक्साइट के नियमित विश्लेषण में आकड़ा गुणवत्ता नियंत्रण के मूल्यांकन के प्रयोग हेतु आयात विकल्प को प्रतिस्थापित करेगा।