You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 15.08.2022: नालको ने देश के साथ शामिल होकर हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।
श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको ने ध्वजारोहण किया एवं स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश के सीमा की सुरक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आपने माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए सामूहिक रुप से नालको को प्रयासरत रहने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर, एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें दिव्यांग कलाकारों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको एवं श्रीमती सस्मिता पात्र, अध्यक्षा, नालको महिला समिति ने दिव्यांग कलाकारों के अनोखे कौशल एवं प्रदर्शन को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित किया एवं स्मृति चिह्न भेंट किया।
इस अवसर को यादगार बनाते हुए एम्स भुवनेश्वर के भर्ती रोगियों को फूड पैकेट भी वितरित किये गए।